Gurugram: 500 एकड़ से ज्यादा जमीन वाली पंचायतों से जमीन खरीद कर हरियाली बढ़ेगी: राव नरबीर सिंह

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की जिन पंचायतों के पास सौ एकड़ से अधिक ज़मीन है उनसे कलेक्टर रेट पर ज़मीन खरीद कर उससे भूमि बैंक्स निर्मित करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जाए।

Gurugram News Network – हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्ष 2025 – 26 के लिए प्रस्तावित और आने वाले समय में किए जाने वाले पौधारोपण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकतम पौधे लगाने के बजाय पहले से लगाए गए पौधों और पेड़ों को बचाने, सींचने और पोषण पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की जिन पंचायतों के पास सौ एकड़ से अधिक ज़मीन है उनसे कलेक्टर रेट पर ज़मीन खरीद कर उससे भूमि बैंक्स निर्मित करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नर्सरियों में पौधों के पोषण और उसके स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है ताकि भविष्य में वह एक फल – फूलदार – पत्तेदार पौधा या वृक्ष बनें।

कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश में जल संरक्षण के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि शिवालिक, अरावली और ऐसे अन्य इलाकों पर ध्यान दिया जाना चाहिए जहां कम खर्च में छोटे बांध बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में पांच से सौ एकड़ तक के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाना चाहिए जो ऑक्सीजन पार्क एरिया के रूप में विकसित किए जा सकें।

इलाकों को डवलप करके पीपल, नीम, बड़ जैसे वृक्षों का रोपण करना चाहिए। इससे नागरिकों के लिए बेहतर ऑक्सी एरियास और पार्क तैयार हो सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जिले में एक शहरी और एक ग्रामीण ऑक्सी एरिया बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (CAMPA) के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी ली। बैठक में पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विनीत गर्ग एवं श्री अतुल सिरसिकर और विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!