Suncity Avenue सोसाइटी के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ , RWA ने कार्रवाई की मांग

Suncity Avenue  RWA को सूचित किए जाने के तुरंत बाद   RWA ने इस वारदात का संज्ञान लिया और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही धनकोट पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुँची

Suncity Avenue – गुरुग्राम के धनकोट स्थित Suncity Avenue सोसाइटी सेक्टर-102 के बाहर खड़ी 18 से ज़्यादा गाड़ियों में सोमवार देर रात तोड़फोड़ की गई। यह घटना मंगलवार सुबह सामने आई, जब निवासियों ने अपनी गाड़ियों के शीशे टूटे हुए पाए। सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियां सोसाइटी के बाहर छठ घाट वाले क्षेत्र में पार्क की गई थीं। इस तोड़फोड़ के बाद सोसाइटी के लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

निवासियों द्वारा Suncity Avenue  RWA को सूचित किए जाने के तुरंत बाद   RWA ने इस वारदात का संज्ञान लिया और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही धनकोट पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस ने भी पाया कि लगभग 18 गाड़ियों के शीशे जानबूझकर तोड़े गए थे, जो किसी शरारती हरकत से कहीं ज़्यादा गंभीर प्रतीत होता है।

इस घटना को लेकर RWA और सोसाइटी के निवासियों में गहरा रोष है। RWA के प्रधान धनंजय झा ने बताया कि उनकी सोसाइटी 761 फ्लैट्स की एक अफोर्डेबल हाउसिंग सोसाइटी है, जहाँ चार पहिया वाहनों को अंदर पार्क करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा,  2019 से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आधी सोसाइटी की गाड़ियाँ अंदर पार्क होती रही हैं, जबकि बहुत सारी गाड़ियाँ सोसाइटी के बाहर सड़क किनारे खड़ी होती हैं।

RWA ने पुलिस को दिए अपने बयान में आशंका जताई है कि यह वारदात वर्तमान RWA की छवि को बदनाम करने के उद्देश्य से की गई है। RWA का अंदेशा है कि कुछ शरारती तत्वों ने सोसाइटी के ही कुछ लोगों के साथ मिलीभगत करके इस घटना को अंजाम दिया है।

RWA इस मामले में पुलिस से तत्काल FIR दर्ज करने की मांग कर रहा है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। निवासियों ने भी अपनी गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की अपील की है।

धनकोट चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “शरारती तत्वों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।” इसके अलावा, चौकी प्रभारी ने RWA को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि RWA को पहले भी तीन बार नोटिस देकर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया है।

यह घटना सोसाइटी के बाहर खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है और पुलिस तथा RWA दोनों के लिए एक चुनौती बन गई है।


Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!