ब्रज 84 परिक्रमा मार्ग पर सेवा कर रहे गुरुग्राम निवासी
Gurugram News Network – अब तक आपने अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन किए जाने की बात तो सुनी होगी, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब ब्रज 84 परिक्रमा शुरू हुई है और यहां पर भी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई हो। यह भंडारा सुबह से लेकर शाम तक चलाए जाने के साथ ही श्रद्धालुओं को विश्राम करने के लिए धर्मशाला भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
भंडारे के आयोजक सूरज भान दहिया, पूर्व सूबेदार टेकचंद धनखड़ ने बताया कि उन्होंने यह सेवा कामा राजस्थान में ब्रज 84 कोस परिक्रमा मार्ग पर शुरू की है। इसमें रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर श्रद्धालुओं के भोजन, मेडिकल सहित खाने की व्यवस्था की गई है। यह सेवा 18 जुलाई से शुरू हुई है जो 18 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस समय ब्रज 84 कोस परिक्रमा शुरू हो जाती है जो एक महीने तक चलती है। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु परिक्रमा के लिए आते हैं। परिक्रमा मार्ग पर पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में उन्होंने श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए यहां भंडारे की शुरूआत की गई है।