Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस की पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर गाड़ियों की बैटरियां चुराने वाले चोरों को धर दबोचा । इस दौरान भाग रहे बैटरी चोरों ने पुलिस की पीसीआर वैन को भी ठोक दिया आखिरकार चार चोरों मे एक आरोपी को धर दबोचा गया । गिरफ्तार किया गया आरोपी नूंह के तावड़ू का रहने वाला है । आरोपी से पूछताछ में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं ।
दरअसल 21-22 मार्च की दरमियानी रात गुरुग्राम पुलिस की डायल 112 की ERV नंबर 235 को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की गाड़ी में चार बदमाश हैं जिन्होंने भोंडसी थाना एरिया की जेल रोड़ से 3 गाड़ियों की बैटरी चोरी की है । सूचना मिलते ही पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों ने तुरंत गाड़ी की तलाश करनी शुरु कर दी । इस दौरान पुलिस को चोरों की वही सफेद रंग की AURA कार आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस को देखते ही अपनी गाड़ी भगा ली ।
पुलिस पीसीआर आरोपियों का सोहना रोड़ पर पीछा करने लगे जिसकी सूचना पीसीआर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भोंडसी एसएचओ मोबाइल को दी जिसके बाद भोंडसी एसएचओ ने धुनेला गांव के पास सड़क पर नाकेबंदी कर दी । इस दौरान आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर रही पीसीआर वैन में आरोपियों ने अपनी गाड़ी को रॉन्ग साइड दौडाना शुरु कर दिया और पीछे आ रही पीसीआर वैन को जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में पीसीआर सवार पुलिसकर्मियों की जान बाल बाल बची ।
आरोपियों के पीछे फिर एसएचओ की गाड़ी से भी पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे जबकि नूंह के तावडू निवासी मुस्तकीम को पुलिस ने धर दबोचा । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो दिन में अपनी इसी गाड़ी में सवारियां ढोने का काम करता है और रात में लोगों की गाड़ियों से बैट्रियां चोरी करने का काम करता है । पुलिस ने आरोपी से चोरी की हुई बैटरीयां भी बरामद कर ली है और उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है ।