Gurugram News Network – दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर लगने वाले जाम से बचने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। गुरुग्राम पुलिस ने जयपुर से दिल्ली की ओर सफर कर रहे पांचाल को को वैकल्पिक रूटों का इस्तेमाल कर दिल्ली की ओर जाने के लिए कहा है। पुलिस ने उन लोगों से भी आग्रह किया है जो गुरुग्राम से एयरपोर्ट की ओर जाना चाहते हैं वह अपने निर्धारित समय से अधिक समय लेकर अपने सफर को तय करें।
दरअसल एनएचआई द्वारा दिल्ली में रजोकरी चौक के पास द्वारका एक्सप्रेसवे का फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसके कारण करीब 3 महीने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। रूट डायवर्जन के कारण दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लगने लगी है। हालाकी एनएचआई द्वारा पहले ही वैकल्पिक रूटों का प्रयोग करने के लिए वाहन चालकों को सलाह दी गई थी, लेकिन इस सलाह के बावजूद भी जाकर वाहन चालक इस रूट का प्रयोग कर रहे हैं जिसके कारण वह घंटों जाम में फंस रहे। यह जाम आप गुरुग्राम के भीतर तक प्रवेश कर गया है। गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वह अपने सफर को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक रूपों का चयन करें।
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक जिन लोगों को द्वारका की तरफ जाना है वह दिल्ली के कापासेड़ा बॉर्डर की तरफ से होते हुए अपना सफर तय करें। इसके अलावा जिन लोगों को साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली की तरफ जाना है वह एमजी रोड का उपयोग करते हुए छतरपुर, महरौली, साकेत के रास्ते के रास्ते अपना सफर तय कर सकते हैं।
पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि जिन लोगों को गुरुग्राम से एयरपोर्ट की तरफ जाना है वह दिल्ली जयपुर हाईवे का ही इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रखें कि मैं अपने निर्धारित समय से अधिक समय लेकर घर से निकले। या कंस्ट्रक्शन के कारण लगने वाले जाम से उन्हे अपने सफर को तय करने में अधिक समय लग सकता है।