Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर सुशांत लोक व्यापार केंद्र से लाखों रुपए की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट पकड़ी हैं। पुलिस ने दुकान और गोदाम में रखी प्रतिबंधित सिगरेट को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में अवैध रूप से प्रतिबन्धित ई. सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिस सूचना पर सीएम फ्लाइंग, ड्रग्स कन्ट्रोल विभाग व थाना सुशांत लोक थाने की संयुक्त टीम बनाकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए दुकान नंबर 89 ग्राउंड फ्लोर पर व्यापार केंद्र सुशांत लोक फेस-1 में जैन सुपारी नामक दुकान पर रेड की।
दुकान मालिक राजेश को यहां प्रतिबन्धित ई. सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचते हुए पाया गया। जिससे ई सिगरेट बेचने संबंधी लाइसेंस/वैध कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई लाइसेंस/वैध कागजात पेश नही कर सका। जिसने पूछताछ में बताया कि यह दुकान 25 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर लेकर पिछले 6 महीने से प्रतिबन्धित विदेशी ई. सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेची जा रही। टीम ने आरोपी से यह सिगरेट कब्जे में लेकर सुशांत लोक थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।