Gurugram News Network – दोस्त के साथ घर जा रही इवेंट प्लानर व उसके दोस्त के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर किडनेप किए जाने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पालम विहार थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में न्यू पालम विहार निवासी एक महिला ने कहा कि वह इवेंट प्लानर है। बुधवार रात को उसका दिल्ली के मालवीय नगर में एक इवेंट था। देर रात वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर अपने घर जा रही थी। वे सेक्टर-23 मार्केट में पानी लेने के लिए रुके। इसी दौरान तीन युवक वहां आए और उनके साथ मारपीट करने लगे।
मारपीट के दौरान युवक उन्हें अपनी सेंट्रो कार में जबरन किडनेप करने लगे। इस पर युवती ने शोर मचा दिया तो मार्केट में मौजूद लोग मौके पर आ गए जिसके बाद आरोपी उन्हें छोड़कर मौके से फरार हो गए।