रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं थार की बनाई थी HOODA से पहचान, पुलिस ने दबोचा
Gurugram News Network- थार गाड़ी से अपनी टशन दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह HOODA 0007 लगाने वाले के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे काबू कर उसके खिलाफ IPC की धारा 279, 336, 476 IPC,190(2)मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिवाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, 3 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक थार गाड़ी को एक युवक घुमा रहा है जिसके सभी शीशे काले हैं और इस गाड़ी चालक ने रजिस्ट्रेशन नंबर के स्थान पर HOODA 0007 लिखा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। तभी यह गाड़ी राजीव चौक के पास टी प्वाइंट पर दिखाई दी जिसके बाद पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवा लिया और युवक को काबू कर लिया।
पूछताछ में युवक की पहचान रोहतक के रहने वाले मोहित हुड्डा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने टशन जमाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह HOODA 0007 लिखवाया था। इस पर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।