Gurugram News: AI से ट्रैफिक लाइट होगी कंट्रोल, बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
वाहन चालक रेड लाइट पर खड़े होते हैं और उनके पीछे की लाइट हरी हो जाती है, जिससे वे चौराहे पर आ जाते हैं और जाम लग जाता है। इस नई AI-आधारित प्रणाली से यह समस्या हल होगी।

Gurugram News : गुरुग्राम में शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका लक्ष्य ट्रैफिक लाइट सिस्टम में बदलाव करके ग्रीन कॉरिडोर बनाना है। इसका मतलब है कि एक बार वाहन चालक को किसी सड़क पर हरी बत्ती मिलने के बाद, उसे अगले कुछ चौराहों पर भी लगातार हरी बत्तियां मिलेंगी, जिससे बिना रुके ट्रैफिक निकल पाएगा और जाम की समस्या कम होगी।
परियोजना पर गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) और यातायात पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह कदम वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। हालांकि, शुरुआती दौर में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में यातायात पुलिसकर्मी ट्रैफिक लाइट पर तैनात रहेंगे और यदि कोई समस्या आती है तो वे ट्रैफिक लाइट को सामान्य कर देंगे।

अक्सर ऐसा होता है कि वाहन चालक रेड लाइट पर खड़े होते हैं और उनके पीछे की लाइट हरी हो जाती है, जिससे वे चौराहे पर आ जाते हैं और जाम लग जाता है। इस नई AI-आधारित प्रणाली से यह समस्या हल होगी। पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि यदि किसी वाहन चालक को एक जगह पर हरी बत्ती मिलती है, तो उन्हें लगातार दो से तीन रेड लाइट हरी ही मिलेंगी। इससे उन्हें जाम से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।










