Gurugram News: माफी मंगवाने की रंजिश के चलते किशोर ने की सात वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव कलवाड़ी, नूंह से हत्या के आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया।

Gurugram News: गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहा एक 16 साल के नाबालिग ने 7 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। यह हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई, क्योंकि मासूम बच्चे ने आरोपी के मोबाइल फोन चोरी के बारे में अपने पिता को बता दिया था
जिसके बाद आरोपी को माफी मांगनी पड़ी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कैंची भी बरामद कर ली है।
यह घटना 20 जुलाई को तब सामने आई, जब बिलासपुर पुलिस थाने को गांव कलवाड़ी, केएमपी के पास एक बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि बच्चे के शरीर पर, खासकर छाती और माथे पर, गंभीर चोट के निशान थे।
पुलिस ने फिंगरप्रिंट, एफएसएल और क्राइम सीन टीमों को बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, जहाँ से हत्या में इस्तेमाल कैंची मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।

मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि वे फतेहपुर गांव में किराए पर रहते हैं और पति-पत्नी दोनों एक डिलीवरी कंपनी में काम करते हैं। 19 जुलाई की शाम को जब उनकी पत्नी घर लौटीं, तो बेटा आशीष (मृतक) गायब था। अगले दिन, 20 जुलाई को, पिता को पता चला कि कलवाड़ी बस स्टैंड के पास एक बच्चे का शव मिला है, जो उनके बेटे आशीष का था।
पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब दो महीने पहले उनके पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया था। उनके बेटे आशीष ने ही उन्हें बताया था कि फोन उस लड़के के पास है। जब पिता ने लड़के से फोन वापस लिया, तो उस लड़के और उसके पिता को माफी मांगनी पड़ी। इसी बात को लेकर नाबालिग लड़के ने रंजिश पाल ली और आशीष की हत्या कर दी।
बिलासपुर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए 20 जुलाई को ही गांव कलवाड़ी, नूंह से हत्या के आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया। शुरुआती पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि आशीष ने उसके फोन चोरी की बात अपने पिता को बता दी थी
जिसके कारण उसे माफी मांगनी पड़ी। इसी गुस्से और रंजिश में उसने आशीष को घर से दूर ले जाकर कैंची से 18-20 वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी को कानून के अनुसार जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना समाज में बढ़ रही हिंसा और प्रतिशोध की प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता पैदा करती है।












