Gurugram News : गुरुग्राम के हाईवे पर AI कैमरों की सख्ती,5 दिन में 3600 चालान
NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर AI कैमरों से चालान काटने का काम लगातार जारी रहेगा

Gurugram News : गुरुग्राम में अब सड़कों पर लापरवाही भारी पड़ेगी। ट्रैफिक पुलिस ने NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर AI-आधारित कैमरे लगाए हैं, जो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नज़र रख रहे हैं। इन कैमरों की मदद से 10 से 15 जुलाई के बीच ही 3600 चालान काटे गए हैं।
इन चालानों में सबसे ज़्यादा संख्या उन लोगों की है जो सीट बेल्ट नहीं लगाते (2500 चालान) और हेलमेट नहीं पहनते (650 चालान)। इसके अलावा, तेज़ रफ़्तार (250 चालान), द्वारका एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित वाहन जैसे बाइक और ऑटो चलाने (90 चालान), ट्रिपल राइडिंग (85 चालान) और रॉन्ग साइड ड्राइविंग (9 चालान) के लिए भी चालान किए गए हैं।

यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ये कैमरे सड़क हादसों को कम करने और लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। पुलिस ने 10 जुलाई से इन कैमरों से चालान काटने की शुरुआत की थी और पहले ही वाहन चालकों को इस बारे में जानकारी दे दी गई थी।
ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर इन कैमरों से चालान काटने का काम लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और यातायात नियमों का पालन करें।
साथ ही, ट्रैफिक पुलिस ने दुपहिया, तिपहिया, ट्रैक्टर, रिक्शा और साइकिल चालकों से खास अपील की है कि वे द्वारका एक्सप्रेसवे पर न चलाएं, क्योंकि यह सड़क उनके लिए प्रतिबंधित है।











