Gurugram News

Gurugram News :निगम कमिश्नर की सीधी चेतावनी, अब कचरा फेंका तो दर्ज होगा मामला

निगमायुक्त ने बताया कि इस स्थल पर नगर निगम ने व्यू कटर लगाए हैं, जिससे दृश्य में काफी सुधार हुआ है, और जल्द ही चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा ताकि कचरा सड़क पर न फैले।

Advertisement
Advertisement

Gurugram News :  शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम (MCG) ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने वीरवार सुबह अचानक शहर के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों का दौरा किया और सफाई कार्यों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कचरा उठान में तेजी लाने और अवैध डंपिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने सबसे पहले बेरीवाला बाग स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का दौरा किया। कचरा उठान की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को नियमित सफाई और समय पर कचरा उठान सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

Advertisement

निगमायुक्त ने बताया कि इस स्थल पर नगर निगम ने व्यू कटर लगाए हैं, जिससे दृश्य में काफी सुधार हुआ है, और जल्द ही चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा ताकि कचरा सड़क पर न फैले।

इसके पश्चात, निगमायुक्त ने एसपीआर रोड का निरीक्षण किया, जहां सड़क किनारे पड़े कचरे, मलबे और बागवानी वेस्ट को देखकर उन्होंने तुरंत उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त आयुक्त को सख्त लहजे में कहा कि नवंबर माह के आरंभ में दोबारा निरीक्षण से पहले बिजनेस जोन के सामने पड़ा सारा मलबा पूरी तरह साफ हो जाना चाहिए। एसपीआर पर पानी लिकेज की जांच कर तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

एमजी रोड पर पिलर नंबर 48 के पास पड़े मलबे को तुरंत हटाने और 9ए रोड व फरीदाबाद रोड किनारे पड़े मलबे के शीघ्र उठान के भी आदेश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का भी दौरा किया। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि फरीदाबाद रोड की तरफ व्यू कटर लगाने और पौधारोपण होने से अब साइट की तस्वीर काफी बदल गई है।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि शहर की स्वच्छता में बाधा डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

निरीक्षण के बाद जारी निर्देशों में कहा गया है कि सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की निगरानी को सशक्त किया जाएगा। अवैध रूप से कचरा फेंकने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा, भारी जुर्माना लगाया जाएगा, और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम का एकमात्र उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण-मुक्त बनाए रखना है।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार व रविन्द्र मलिक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!