Gurugram News: यमुना की सफाई का मेगा प्लान, गुरुग्राम में 366 करोड़ के दो STP बनेंगे

धनवापुर में मौजूदा संयंत्र अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा पानी को साफ कर रहा है। 168 एमएलडी क्षमता वाले संयंत्र पर रोजाना करीब 250 एमएलडी पानी आ रहा है, जिससे शोधन ठीक से नहीं हो पा रहा है।

Gurugram News :   यमुना नदी को साफ करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण ने दो नए सीवर शोधन संयंत्र (STPs) बनाने की योजना तैयार की है।  संयंत्र धनवापुर और बहरामपुर में स्थापित किए जाएंगे, जिनकी क्षमता 100-100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 366 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

बहरामपुर में पहले से ही 100 एमएलडी का एक संयंत्र है। अब इसके पास ही 12 एकड़ जमीन पर एक और संयंत्र बनाया जाएगा। इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है और इस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अगले सप्ताह इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। इस संयंत्र से बादशाहपुर नाले के गंदे पानी को साफ करके यमुना में छोड़ा जाएगा।

धनवापुर में मौजूदा संयंत्र अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा पानी को साफ कर रहा है। 168 एमएलडी क्षमता वाले संयंत्र पर रोजाना करीब 250 एमएलडी पानी आ रहा है, जिससे शोधन ठीक से नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से आसपास के गांव और सेक्टरों में बदबू की समस्या है। इस समस्या को खत्म करने के लिए 100 एमएलडी का नया संयंत्र बनाया जाएगा, जिस पर 166 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके टेंडर जारी हो चुके हैं और यह दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

फिलहाल, गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-42, उल्लावास और मैदावास जैसी जगहों से करीब 100 एमएलडी गंदा पानी सीधे बरसाती नालों में बह रहा है, जो बाद में यमुना में मिल जाता है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इस मुद्दे पर सख्त आदेश दिए हैं। एनजीटी ने मुख्य सचिव से कहा है कि सीवर शोधन संयंत्र बनाए जाएं और उनसे निकलने वाले साफ पानी का इस्तेमाल खेती और हरियाली के लिए किया जाए। हाल ही में उज्बेकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने बहरामपुर के संयंत्र का दौरा किया और उसके सफल संचालन की सराहना की।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!