Gurugram News: यमुना की सफाई का मेगा प्लान, गुरुग्राम में 366 करोड़ के दो STP बनेंगे
धनवापुर में मौजूदा संयंत्र अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा पानी को साफ कर रहा है। 168 एमएलडी क्षमता वाले संयंत्र पर रोजाना करीब 250 एमएलडी पानी आ रहा है, जिससे शोधन ठीक से नहीं हो पा रहा है।

Gurugram News : यमुना नदी को साफ करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण ने दो नए सीवर शोधन संयंत्र (STPs) बनाने की योजना तैयार की है। संयंत्र धनवापुर और बहरामपुर में स्थापित किए जाएंगे, जिनकी क्षमता 100-100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 366 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।












