Gurugram News : मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन, आंदोलन की चेतावनी

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, आचार्य जय भगवान शर्मा, आर्य समाज के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रतिनिधि, 36 बिरादरी के सरपंच नत्थु सिंह सहित कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समर्थन दिया।

Gurugram News :  शहर में मीट की अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर समग्र हिंदू सेवा संघ के महिला मोर्चा ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सदर बाजार की फ्री पार्किंग मैदान में एकत्रित होकर सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी की और प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने पंद्रह दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

समग्र हिंदू सेवा संघ ने 22 अगस्त को निगम कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें अवैध मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की गई थी। पंद्रह दिनों तक कोई कार्रवाई न होने पर संघ ने आंदोलन की घोषणा की थी। इसी कड़ी में आज सदर बाजार में लगभग 500 महिलाएं और कई पुरुष एकत्रित हुए।

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, आचार्य जय भगवान शर्मा, आर्य समाज के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रतिनिधि, 36 बिरादरी के सरपंच नत्थु सिंह सहित कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समर्थन दिया।

इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल, यातायात पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। प्रदर्शनकारियों का जुलूस सदर बाजार से शुरू होकर ट्रंक मार्केट से होते हुए संपन्न हुआ। प्रदर्शनकारियों की नाजुकता को देखते हुए उन्हें मिनी सचिवालय जाने की अनुमति नहीं दी गई। नायब तहसीलदार सुशील भारद्वाज ने ट्रंक मार्केट के कोने पर पहुंचकर उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन लिया और जल्द ही इस मामले के समाधान का आश्वासन दिया।

समग्र हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कौशिक, महासचिव राजीव मित्तल, और महिला अध्यक्ष रीनू गुप्ता सहित कई अन्य सदस्यों ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने एकमत होकर मांग की कि प्रशासन को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और अवैध मांस की दुकानों को बंद कराना चाहिए, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!