Gurugram News : गुरुग्राम को मिलेंगे नए बस डिपो और टर्मिनल,GMDA ने तेज की तैयारी
GMDA सेक्टर 102 में शीतला माता मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी कर रहा है, जिसका कार्य लगभग 70% पूरा हो चुका है।

Gurugram News : गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) शहर में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसी कड़ी में सेक्टर-103 में एक नया बस डिपो और बस टर्मिनल बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है।
मंगलवार को जमीन की पैमाइश होनी थी, लेकिन नगर निगम की ओर से सर्वेयर उपलब्ध न होने के कारण यह कार्य टल गया। हालांकि, GMDA का कहना है कि इसे एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

GMDA को इस बस डिपो के लिए सेक्टर 103 में 7.18 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी, जिसे शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। GMDA ने हाल ही में नगर निगम गुरुग्राम को इसके लिए करीब 39.96 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए थे। इस डिपो का उद्देश्य 100 बसों के लिए पर्याप्त जगह और एक टर्मिनल उपलब्ध कराना है।
वर्तमान में, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ‘गुरुगमन’ नाम से सिटी बस सेवा का संचालन कर रही है, जिसमें सेक्टर 10 और सेक्टर 52 से विभिन्न रूटों पर 150 बसें चल रही हैं।
GMDA बस सेवा के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करता है। आने वाले तीन-चार महीनों में गुरुगमन के बेड़े में 200 नई ई-बसें शामिल होने की उम्मीद है, जिसके लिए नए बस डिपो का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि बसों के संचालन में कोई बाधा न आए। GMDA लंबे समय से नगर निगम गुरुग्राम से इस जमीन की मांग कर रहा था।
मोबिलिटी विंग के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने बताया कि सिटी बसों की संख्या में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए नए बस डिपो और टर्मिनल के निर्माण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सेक्टर-48 में भी सिटी बस सेवा के लिए 7.5 एकड़ जमीन पर एक बस डिपो का निर्माण किया जा रहा है।

GMDA सेक्टर 102 में शीतला माता मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी कर रहा है, जिसका कार्य लगभग 70% पूरा हो चुका है। GMDA की योजना है कि सेक्टर 103 में प्रस्तावित बस डिपो से अस्पताल और मेडिकल कॉलेज आने-जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिले।
डिपो और टर्मिनल को इसी बात को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, जिससे द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टरों में भी बस सेवा बेहतर होगी। नए डिपो में ई-बसों के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध कराया जाएगा।











