Gurugram News: गुरुग्राम में परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

Gurugram News: गुरुग्राम में आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी अजय कुमार ने आज कहा कि परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं

Gurugram News: गुरुग्राम में आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी अजय कुमार ने आज कहा कि परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि गुरुग्राम जिला में 107 शिक्षण संस्थानों पर 145 परीक्षा केंद्र बनाए बनाए गए हैं। जिसमें रोहतक, नूह, सोनीपत तथा रेवाड़ी से प्रत्येक शिफ्ट में कुल 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे, दोनों दिन की चार शिफ्टों में कुल 1 लाख 45 हजार 488 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार गुरुग्राम से 7 हजार 800 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए फरीदाबाद के लिए रवाना होंगे।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन गुरुग्राम ने गुरुग्राम में अन्य जिलों से आने वाले तथा गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाले परीक्षार्थियों के सुगन आवागमन के लिए 623 बसों का बेड़ा तैयार किया है। गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने के लिए जिला में छह स्थानों नामतः गुरुग्राम बस स्टैंड, सोहना, पटौदी, सेक्टर 52, मानेसर आईएमटी चौक व फर्रुखनगर से बसें रवाना होंगी। इसी प्रकार बाहरी जिलों से गुरुग्राम आने वाले परीक्षार्थियों के लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी, आईएमटी चौक मानेसर, राजीव चौक, ताऊ देवीलाल स्टेडियम तथा लेजर वैली ग्राउंड सेक्टर 29 से परीक्षा केंद्रों के लिए शटल बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
गुरुग्राम से फरीदाबाद के लिए 26 जुलाई को प्रातः 4 बजे से बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी जोकि 27 जुलाई को रात 10 बजे तक सेवाएं देंगी। सीईटी के परीक्षार्थी यात्रा संबंधी जानकारी के लिए परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0124-2320222 एवं 0124-4912626 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

– परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

डीसी अजय कुमार ने बताया कि सीईटी परीक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सहायता के लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए परीक्षार्थी कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0124-2972349, 2972351, 2973347, 2973348 और 2974350 पर संपर्क कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि कंट्रोल रूम परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने और परीक्षार्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम 27 जुलाई की रात 10 बजे तक सक्रिय रहेगा।

– परीक्षा केंद्रों पर सुबह की शिफ्ट में प्रातः 9.15 बजे तथा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे के उपरांत नही मिलेगा प्रवेश

डीसी अजय कुमार ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 11.45 की शिफ्ट निर्धारित की गई है। वहीं दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा के लिए 3.15 बजे से शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए सुबह की शिफ्ट के लिए 7.30 बजे से 9.15 बजे तथा दोपहर की शिफ्ट के लिए 12.45 से 2.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी आयोग द्वारा एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दी गयी है।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से धारा 163 लागू

डीसी ने बताया कि जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 लगाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में न तो भीड़ एकत्र हो सकेगी और न ही कोई अवांछित गतिविधि। इसके साथ सभी केंद्रों के नजदीक फोटोकॉपी तथा फोटोकॉपी के अन्य उपकरणों की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!