Gurugram News: कादरपुर गांव में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 8 एकड़ जमीन को खाली करवाया
कादरपुर गांव की राजस्व भूमि में बसी चार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। यह कॉलोनियां लगभग 8 एकड़ भूमि पर फैली हुई थीं।

Gurugram News: गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर-65 थाना क्षेत्र में एक बड़ी डिमोलिशन ड्राइव सफलतापूर्वक पूरी की गई। पुलिस बल की मदद से शहरी क्षेत्र गुरुग्राम में यह कार्रवाई की गई।
डीटीपी प्रर्वतन अमित मधोलिया ने बताया कि कादरपुर गांव की राजस्व भूमि में बसी चार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। यह कॉलोनियां लगभग 8 एकड़ भूमि पर फैली हुई थीं।

अभियान के दौरान 11 डीपीसी (डैम प्रूफ कोर्स), 2 पक्के निर्माण (संरचनाएं) और पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से शहरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत निर्माण पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर में सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जा सके।
डीटीपी प्रर्वतन अमित मधोलिया ने कहा कि अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से लोग बचे। अवैध कॉलोनियों पर आगे भी कार्रवाई जारर रहेगी।










