Gurugram News: गुरुग्राम में ASI ने की आत्महत्या, PG में फंदे पर लटकता मिला शव
Gurugram News: हरियाणा के गरुग्राम में पुलिस के ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ASI का 1 महीने पहले ही सिटी थाने से पीओ में ट्रांसफर हुआ था।

Gurugram News: हरियाणा के गरुग्राम में पुलिस के ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ASI का 1 महीने पहले ही सिटी थाने से पीओ में ट्रांसफर हुआ था। जहां पर वह फरार अपराधियों पर काम कर रहा था।
आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ASI के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबुत जुटाए।

मृतक की पहचान सुनील निवासी महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। वर्तमान में वह सेक्टर 38 स्थित पीजी में रह रहा था। यहीं उसने आत्महत्या की।
उसके पिता फौज से रिटायर्ड है, वहीं उनके भाई भी आर्मी में है। सुनील दो बच्चों का पिता था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। ASI ने सुसाइड क्यों किया पुलिस कारणों की तलाश कर रही है।










