Gurugram News : महिला हवलदार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार
ACB को बताया कि 21 जुलाई को महिला हवलदार प्रमीला ने उसे फोन कर महिला पुलिस थाना मानेसर बुलाया था। प्रमीला ने बताया कि उसके खिलाफ सोम्या नाम की लड़की ने शिकायत दी है।

Gurugram News : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस थाना मानेसर की महिला हवलदार प्रमीला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्रमीला को शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये नकद लेते हुए थाना परिसर के सामने उसकी गाड़ी से ही पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता ने ACB को बताया कि 21 जुलाई को महिला हवलदार प्रमीला ने उसे फोन कर महिला पुलिस थाना मानेसर बुलाया था। प्रमीला ने बताया कि उसके खिलाफ सोम्या नाम की लड़की ने शिकायत दी है। थाने जाने पर दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई और बयान दर्ज कर लिए गए।

जब शिकायतकर्ता ने सुलह की कॉपी मांगी, तो महिला हवलदार प्रमीला ने उससे 10,000 रुपये की मांग की। 23 जुलाई को प्रमीला ने दोबारा शिकायतकर्ता को फोन करके थाने बुलाया।
शिकायत के आधार राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही प्रमीला ने शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत ली, उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में मुख्य सिपाही प्रमीला के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने में धारा 7 पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।










