Gurugram: मेयर ने गांव कासन से की पॉलिथीन मुक्त मानेसर अभियान की शुरुआत
मेयर ने स्पष्ट किया कि पॉलिथीन की बिक्री पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ सख्ती अमल में लाई जाएगी। पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं पर भी कड़े चालान करते हुए उनका माल जब्त किया जाएगा।" हालांकि, उन्होंने आम नागरिक की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया।

Gurugram News Network – मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने निगम क्षेत्र को सिंगल यूज पॉलिथीन से मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार को सदन की साधारण बैठक में पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के मुद्दे पर पार्षदों की सर्वसम्मति बनने के ठीक बाद, बुधवार को मेयर ने गांव कासन से इस मुहिम की शुरुआत की।
इस अभियान के तहत, मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने लायंस क्लब के सहयोग से गांव कासन में 500 कपड़े के थैले वितरित किए। इस दौरान उनके साथ तीन वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल का समर्थन किया।
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने इस अवसर पर आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि इस अभियान में आम लोगों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पॉलिथीन के हानिकारक प्रभावों पर जोर देते हुए कहा, “आमजन रोजमर्रा का सामान लेने बाजार जाते हैं, उस समय दुकानदार पॉलिथीन में सामान देता है। घर आकर उसी पॉलिथीन में कूड़ा डालकर बाहर फेंक दिया जाता है। यह पॉलिथीन नालियों और सीवरों को अवरुद्ध कर देती है, जिससे जलभराव की समस्या बढ़ती है। पॉलिथीन के कारण शहर की सुंदरता भी खराब होती है।”
मेयर ने स्पष्ट किया कि पॉलिथीन की बिक्री पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ सख्ती अमल में लाई जाएगी। पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं पर भी कड़े चालान करते हुए उनका माल जब्त किया जाएगा।” हालांकि, उन्होंने आम नागरिक की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि आमजन को पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया जाए, क्योंकि यदि शहर का आम नागरिक स्वयं पॉलिथीन का प्रयोग बंद कर देगा तो अवैध रूप से पॉलिथीन बेचने वाले खुद ही बेचना बंद कर देंगे।
मेयर ने यह भी बताया कि निगम क्षेत्र में बाजारों और मंडियों में भी लोगों को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इस अवसर पर वार्ड 8 के पार्षद भूपेंद्र, वार्ड 9 की पार्षद ज्योति वर्मा, वार्ड 13 के पार्षद रविंद्र, नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की सलाहकार जेनिथ चौधरी, लायंस क्लब के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह पहल मानेसर को स्वच्छ और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।











