Gurugram में ताश की बाजी और खूनी अंत: गुरुग्राम में मामूली लेनदेन पर चौथी मंजिल से फेंककर हत्या
राजस्थान के 47 साल के विक्रम की हत्या करने वाला यूपी का आरोपी गिरफ्तार

Gurugram : चकरपुर, गुरुग्राम में चौथी मंजिल से एक 47 वर्षीय व्यक्ति को धक्का देकर उसकी हत्या करने के मामले में Gurugram Police द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दिनांक 22.01.2026 को पुलिस को पुलिस चौकी चकरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-28 के निकट चकरपुर में एक व्यक्ति को इमारत की छत से नीचे धक्का दिए जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पाकर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां छत से गिरे पीड़ित को नारायणा अस्पताल, डीएलएफ फेज-III, गुरुग्राम ले जाना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित रखते हुए घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, FSL व फिंगरप्रिंट टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए सूचित किया गया।
पुलिस टीम आगामी कार्यवाही के लिए नारायणा अस्पताल, डीएलएफ फेज-III, गुरुग्राम पहुँची, जहां पुलिस टीम द्वारा मृतक का रुक्का ब्रॉड-डेड प्राप्त किया गया। हॉस्पिटल में उपस्थित मृतक के दामाद ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका ससुर विक्रम (उम्र-47 वर्ष) पुत्र भीम सिंह निवासी गांव बड़ाबास, जिला कोटपूतली (राजस्थान) वर्तमान किराएदार चकरपुर, गुरुग्राम, जो आरडब्ल्यूए ऑफिस, फेज-1, कुतुब प्लाजा में सहायक के रूप में कार्यरत था। दिनांक 22.01.2026 को सांय समय करीब 7:00 बजे इसका ससुर विक्रम व वही पर किराए पर रहने वाला मुबीन तथा एक अन्य व्यक्ति चौथी मंजिल की छत पर ताश खेल रहे थे। इसी दौरान इसके ससुर विक्रम व मुबीन के बीच आपस में कहासुनी हो गई और मुबीन ने इसके ससुर विक्रम को जान से मारने की नीयत से चौथी मंजिल की छत से नीचे धक्का दे दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में यह अपने ससुर विक्रम को इलाज के लिए नारायणा अस्पताल, डीएलएफ फेज-III, गुरुग्राम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Brought Dead) कर दिया। घटना के बाद मुबीन वहां फरार हो गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना DLF सेक्टर-29, गुरुग्राम में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अभियोग अंकित किया गया।
उपरोक्त अभियोग में पुलिस चौकी चकरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.01.2026 को आरोपी मुबीन (उम्र-35 वर्ष) निवासी गांव देवसेरस, जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान किराएदार चकरपुर, गुरुग्राम को सेक्टर-39, गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है और उपरोक्त अभियोग में मृतक विक्रम चकरपुर में जिस ईमारत में रहता है यह भी उसी ईमारत में किराए पर रहता है। यह व मृतक विक्रम आपस में थोड़े-बहुत रुपयों का लेनदेन करते थे। दिनांक 22.01.2026 को सांय के समय मृतक विक्रम के साथ ताश खेलते। समय रुपयों के लेनदेन को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया और इनसे विक्रम (मृतक) को छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।











