Gurugram: लिव-इन पार्टनर हत्याकांड,मुख्य आरोपी के भाई और पिता गिरफ्तार, खौफनाक खुलासा

मुस्ताक ने बताया कि 2022 में उसकी टैक्सी में पूजा अपनी बीमार मां को इलाज के लिए ले जाया करती थी, यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई। बाद में वे गुरुग्राम आ गए और दो साल तक लिव-इन में रहे।

Gurugram News Network – गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर झरना उर्फ पूजा की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद के भाई सद्दाम हुसैन और पिता अली अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस जघन्य वारदात को मुस्ताक ने अकेले नहीं, बल्कि अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

पूजा की बहन ने सेक्टर-5, गुरुग्राम थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि 32 वर्षीय झरना उर्फ पूजा उत्तराखंड निवासी मुस्ताक अहमद (32) के साथ गुरुग्राम में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। गहन छानबीन के बाद, 30 जनवरी 2025 को मुस्ताक को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने पूजा की हत्या की बात कबूल कर ली। मुस्ताक की निशानदेही पर पूजा का शव उत्तराखंड में एक नहर के पुल के नीचे से बरामद किया गया, जिसके बाद मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गईं।

मुस्ताक ने बताया कि 2022 में उसकी टैक्सी में पूजा अपनी बीमार मां को इलाज के लिए ले जाया करती थी, यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई। बाद में वे गुरुग्राम आ गए और दो साल तक लिव-इन में रहे। अक्टूबर 2025 में उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद मुस्ताक उत्तराखंड अपने गांव लौट गया। पूजा भी उसका पीछा करते हुए गांव पहुंच गई, जहां एक बार फिर उनका झगड़ा हुआ। इस झगड़े के चलते मुस्ताक के परिवार ने उसे घर से निकाल दिया।

15 नवंबर 2024 को मुस्ताक पूजा को लेकर अपनी बहन के पास एक दिन रुका। अगले दिन, 16 नवंबर 2024 को, मुस्ताक ने अपने भाई सद्दाम और पिता अली अहमद के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, सद्दाम ने पूजा के हाथ पकड़े और अली अहमद ने उसके पैर पकड़े, जबकि मुस्ताक ने चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, उन्होंने शव को एक बेडशीट में लपेटकर सद्दाम की मोटरसाइकिल पर नहर के पुल के नीचे छिपा दिया। मुस्ताक इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा।

पुलिस टीम ने मुस्ताक की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और सद्दाम की मोटरसाइकिल बरामद की थी। सेक्टर-5 थाना प्रबंधक, निरीक्षक सुखबीर की टीम ने 6 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के अमरिया पीलीभीत से आरोपी सद्दाम हुसैन (27) को और 13 जुलाई 2025 को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से आरोपी अली अहमद (67) को गिरफ्तार किया।

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!