Gurugram: बंधवाड़ी प्लांट का फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर फैला लीचेट, बढ़ा खतरा

फरीदाबाद से गुरुग्राम आने वाले हजारों वाहन चालक रोज इस समस्या से जूझ रहे हैं। सड़क पर फैले लीचेट के कारण बढ़ी फिसलन एक ओर जहां हादसों का डर पैदा कर रही है, वहीं दूसरी ओर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। स्थिति को और बदतर बनाते हुए 

Gurugram News Network – गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर यात्रा करने वाले हजारों लोगों के लिए बंधवाड़ी सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट से निकल रहा ज़हरीला गंदा पानी (लीचेट) एक बड़ा खतरा बन गया है। प्लांट से निकलकर सड़क पर फैल रहा यह काला पानी कीचड़ और फिसलन का कारण बन रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। मॉनसून के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है, जिससे यातायात जाम और यात्रियों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, फरीदाबाद से गुरुग्राम आने वाले हजारों वाहन चालक रोज इस समस्या से जूझ रहे हैं। सड़क पर फैले लीचेट के कारण बढ़ी फिसलन एक ओर जहां हादसों का डर पैदा कर रही है, वहीं दूसरी ओर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। स्थिति को और बदतर बनाते हुए

नगर निगम के कूड़े से भरे डंपर भी अक्सर सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे जाम और अधिक बढ़ जाता है। मंगलवार को तो लीचेट के अधिक फैलने से फरीदाबाद की ओर वाहनों की करीब दो किलोमीटर लंबी लाइनें टोल से मांगर चौकी तक लग गईं।

निवासियों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि प्लांट से निकलने वाले काले पानी के कारण गाड़ी के फिसलने का डर रहता है और एक साइड से वाहनों के चलने के कारण हर दिन जाम लगा रहता है।

बंधवाड़ी प्लांट में हर दिन लगभग 1500 टन कूड़ा डाला जा रहा है। इसके अलावा, यहाँ दस लाख टन से अधिक पुराना (लेगेसी) कूड़ा भी जमा है। प्लांट में दो एजेंसियां काम कर रही हैं, लेकिन वे अपने दैनिक लक्ष्य का दस प्रतिशत भी पूरा नहीं कर पा रही हैं। यह स्थिति तब है जब निगम को अगले महीने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में कचरा निस्तारण को लेकर रिपोर्ट देनी है।

निस्तारण न होने की वजह से प्लांट पर दो लाख टन कूड़े की मात्रा और बढ़ गई है, जिससे गंदगी तो फैल ही रही है, आसपास के इलाकों में गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। NGT पहले भी इस मामले में सख्ती दिखा चुका है और अगली सुनवाई में कड़ी कार्रवाई की संभावना है।

पर्यावरणविद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लीचेट अब केवल अरावली में ही नहीं, बल्कि मुख्य सड़क पर भी आ गया है।

नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर  ने बताया कि लीचेट को सड़क पर आने से रोकने के लिए प्लांट को सड़क की ओर से लोहे के चद्दरों से कवर किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्लांट के साथ-साथ एक ड्रेन (नाली) बनाने का भी प्लान है।

फरीदाबाद रोड के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि बंधवाड़ी प्लांट के सामने सड़क पर लीचेट आने से सुबह के समय भारी ट्रैफिक रहता है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया है और कूड़े से भरे ट्रकों को सड़क पर पार्क न करने के लिए कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। रविवार और मंगलवार को निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने प्लांट का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!