हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगेंगे कोयला सयंत्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने आज वाराणसी स्थित एनटीपीसी के हरित कोयला परियोजना प्लांट का विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा किया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हरियाणा नित्य नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है और अब कचरे से हरित कोयला उत्पादन की योजना भी धरातल पर तेजी से उतरेगी।

कैबिनेट मंत्री गोयल ने जानकारी दी कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में हरित कोयला संयंत्रों की स्थापना के लिए एनटीपीसी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में 20 जुलाई 2024 को हस्ताक्षरित किया गया था। उन्होंने कहा कि वाराणसी के ग्रीन कोल प्लांट के इस अध्ययन दौरे से हरियाणा की इस परियोजना के क्रियान्वयन को गति मिलेगी।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता (IAS), फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त श्री धीरेंद्र (IAS), संयुक्त सचिव श्री कंवर सिंह (HCS), ओएसडी श्री सौरभ ढल सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने प्लांट की तकनीकी दक्षता, संचालन प्रक्रिया तथा पर्यावरणीय प्रभाव का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और यह जाना कि ठोस कचरे से पर्यावरणीय क्षति के बिना कोयले का उत्पादन किस प्रकार संभव है।

 

फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रतिदिन होगा हरित कोयले का उत्पादन

 

श्री गोयल ने बताया कि फरीदाबाद और गुरुग्राम में इस परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है। इन शहरों में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे का उपयोग कर 400–500 टन हरित कोयले का उत्पादन किया जाएगा। इससे पारंपरिक कोयले का वैकल्पिक स्रोत तैयार होगा, जो ऊर्जा उत्पादन में नवाचार, कार्बन उत्सर्जन में कमी और स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।

 

उन्होंने यह भी बताया कि फरीदाबाद में कुछ स्थानीय आपत्तियों और गुरुग्राम में तकनीकी कारणों से कार्य में अस्थायी विलंब हुआ था। इन सभी बाधाओं को दूर करने और जन समर्थन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी मॉडल का अध्ययन किया गया है।

 

हरियाणा बनेगा कचरा प्रबंधन का राष्ट्रीय मॉडल

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एनटीपीसी के साथ एमओयू के तहत अब फरीदाबाद और गुरुग्राम में परियोजना का कार्यान्वयन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत – स्वच्छ ऊर्जा के विज़न को साकार करने की दिशा में हरियाणा का एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी।

 

श्री गोयल ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। कचरे से हरित कोयला उत्पादन की योजना हरियाणा को कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में राष्ट्रीय उदाहरण बनाएगी।”

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!