Gurugram: पर्यटन विभाग की 44 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा,जल्द होगी कार्रवाई
कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति हो चुकी है और जल्द ही तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जाएगा। सोहना कस्बे में पर्यटन विभाग के पास कुल करीब 44 एकड़ ज़मीन है, जिसमें टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के अलावा कई अवैध कॉलोनियां भी बसी हुई हैं।

Gurugram News Network – सोहना में पर्यटन विभाग की साढ़े नौ एकड़ ज़मीन पर बने अवैध घरों पर अब तलवार लटक गई है। विभाग ने इन कब्ज़ों को हटाने की पूरी तैयारी कर ली है, जिससे करीब डेढ़ सौ परिवारों के बेघर होने का खतरा पैदा हो गया है।
कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति हो चुकी है और जल्द ही तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जाएगा। सोहना कस्बे में पर्यटन विभाग के पास कुल करीब 44 एकड़ ज़मीन है, जिसमें टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के अलावा कई अवैध कॉलोनियां भी बसी हुई हैं। इनमें नट कॉलोनी और पहाड़ कॉलोनी जैसी जगहें शामिल हैं, जहां लोगों ने अपने मकान और दुकानें बना ली हैं।

10 साल पहले भी पर्यटन विभाग ने इस ज़मीन को खाली कराने की कोशिश की थी, लेकिन अदालती दांव-पेंच और राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण यह संभव नहीं हो पाया था।
यह मामला कई सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। अवैध कब्ज़ाधारियों ने भले ही अदालत में राहत नहीं पाई, लेकिन इस दौरान नगर परिषद, पब्लिक हेल्थ और बिजली विभाग जैसे सरकारी विभागों ने इन अवैध कॉलोनियों में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। इससे इन विभागों की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

सोहना पर्यटन विभाग के मैनेजर सुनील शर्मा ने पुष्टि की है कि विभाग की साढ़े नौ एकड़ ज़मीन पर अवैध कब्ज़े हैं और कब्ज़ाधारी लोग अदालत से भी मुकदमा हार चुके हैं। उन्होंने बताया, “विभाग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करा ली है। अवैध कब्ज़ों को हटाने के लिए जल्द ही कार्रवाई होगी।
यह देखना होगा कि यह तोड़फोड़ अभियान कब शुरू होता है और इन प्रभावित परिवारों के लिए क्या विकल्प उपलब्ध होंगे।











