Gurugram: जीएमडीए का बड़ा एक्शन, 3 KM से ज्यादा अतिक्रमण हटाकर सर्विस रोड का रास्ता खोला
जीएमडीए के नोडल अधिकारी और डीटीपी, आर.एस. बाठ ने इस अभियान का नेतृत्व किया. इस मौके पर एटीपी मांगेराम और सतेंद्र सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. जीएमडीए की इंफोर्समेंट विंग ने इस महीने की शुरुआत में ही इन क्षेत्रों का दौरा कर सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी जारी कर दी थी.

Gurugram News Network –गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने आज सेक्टर 84/88 और 85/88 की मास्टर डिवाइडिंग रोड पर एक बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. दादी सती चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक फैले इस इलाके में सड़क के दोनों ओर 99 मीटर के राइट ऑफ वे (ROW) और 60 मीटर के यूटिलिटी कॉरिडोर पर किए गए सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया.
अभियान में 3 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस दौरान 15 कियोस्क, 7 नर्सरी, 3 ढाबे, 3 अस्थायी शेड और एक मीट की दुकान जैसी अवैध संरचनाओं को हटाया गया. ये सभी निर्माण इस खंड पर सर्विस रोड के निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे.

पहले दी गई थी चेतावनी, अब जारी रहेगी कार्रवाई
जीएमडीए के नोडल अधिकारी और डीटीपी, आर.एस. बाठ ने इस अभियान का नेतृत्व किया. इस मौके पर एटीपी मांगेराम और सतेंद्र सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. जीएमडीए की इंफोर्समेंट विंग ने इस महीने की शुरुआत में ही इन क्षेत्रों का दौरा कर सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी जारी कर दी थी.
प्राधिकरण ने एलान मिरेकल मॉल से दादी सत्ती चौक तक मुख्य कैरिजवे को पहले ही दोबारा बनाया है और इसकी स्थिति सुधारने के लिए डीबीएम (डेंस बिटुमिनस मैकाडम) परत भी बिछाई है. अब इन सड़कों के दोनों ओर लगभग 5 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड का भी निर्माण किया जाना है, जिसके लिए इन अवैध ढांचों को हटाना ज़रूरी था. सर्विस रोड के साथ-साथ इन सेक्टरों में ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी.

डीटीपी जीएमडीए, आर.एस. बाठ ने बताया, “हमारी इंफोर्समेंट विंग सड़क विकास प्रभाग के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि उन सभी अतिक्रमणों को हटाया जा सके जो बुनियादी ढांचे के विकास में बाधा बन रहे हैं. हमने सभी अतिक्रमणकारियों को पहले ही चेतावनी दे दी थी, क्योंकि इन सेक्टरों में सर्विस रोड और ग्रीन बेल्ट दोनों की योजना है. यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जब तक कि सर्विस रोड के निर्माण के लिए आवश्यक पूरा ROW अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता.”
जीएमडीए टीम ने पहले चरण में सेक्टर 84/88 और 85/89 की सेक्टर डिवाइडिंग रोड का दौरा किया था. अब दूसरे चरण में सेक्टर 86/90 और 87/91 की सेक्टर डिवाइडिंग रोड और मल्टी-यूटिलिटी कॉरिडोर को भी अतिक्रमण मुक्त करने का काम शुरू किया जाएगा.











