Gurugram:चाइनीज मांझा बेचने वाले चार गिरफ्तार, 131 रोल जब्त
सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्हें यह चाइनीज मांझा सप्लायरों से मिलता है

Gurugram News Network – चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से “मनोकाइट” और “मोनिकाइट फाइटर” जैसे ब्रांड के 131 रोल चाइनीज मांझे के बरामद किए हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग पुलिस थानों में मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, क्योंकि यह पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है। इसके बावजूद, ये आरोपी प्रतिबंधित मांझे को बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों और बरामदगी का विवरण:
- अमित (सेक्टर-6 निवासी) और कुलदीप (शेखपुरा, पलवल निवासी) को पुलिस थाना सेक्टर-5 की टीम ने छोटी माता मंदिर, सेक्टर-6 के पास से चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा। इनके पास से 56 रोल चाइनीज मांझा बरामद हुआ।
- दिनेश और हर्ष (दोनों जैकमपुरा, गुरुग्राम शहर निवासी) को पुलिस थाना शहर, गुरुग्राम की टीम ने जैकमपुरा से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 75 रोल चाइनीज मांझा जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्हें यह चाइनीज मांझा सप्लायरों से मिलता है।
पुलिस टीम अब इन सप्लायरों तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है ताकि इस अवैध धंधे की जड़ तक पहुंचा जा सके। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे इस तरह के जानलेवा मांझे का इस्तेमाल न करें और इसकी बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें।












