Gurugram: ED ने WTS समूह के प्रमोटर आशीष भल्ला को किया गिरफ्तार


Gurugram News Network – डब्ल्यूटीसी ग्रुप के प्रमोटर आशीष भल्ला को ED(प्रवर्तन निदेशालय) गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने आरोपी को विशेष कोर्ट में पेश कर छह दिन के रिमांड पर ले लिया। बता दे कि फरीदाबाद में टाउनशिप विकसित करने के नाम पर बुकिंग लेकर 274 करोड़ रुपये के गबन करने का आरोप है। इस मामले में सुनवाई 13 मार्च को होगी।n

जानकारी के अनुसार डब्ल्यूटीसी बिल्डर ने फरीदाबाद के सेक्टर-111 व 114 में टाउनशिप विकसित करने का दावा कर लोगों से प्लॉट बुकिंग के नाम पर 274 करोड़ रुपये लिए थे। उसने टाउनशिप विकसित करने की बजाय इन रुपयों को मैसर्स डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की समूह कंपनियों में भेज दिया। इस राशि का प्रयोग प्रॉपर्टी खरीदने, लोन चुकाने और अन्य खर्चों में किया। 

nn

अभी तक की जांच में सामने आया है कि सलाहकार सेवाओं की आड़ में अधिकतर राशि विदेश में भेजी गई। उसके बाद ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत जांच शुरू की। बिल्डर कंपनी व आशीष भल्ला समेत अन्य पर फरीदाबाद में ही 20 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। ईडी ने आरोपी को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद रात में गिरफ्तार कर ईडी की विशेष कोर्ट गुरुग्राम में पेश किया। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आशीष भल्ला को कई बीमारियां हैं। इस पर कोर्ट ने जांच एजेंसी को निर्देश दिया कि उनके डॉक्टर की ओर से तय जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!