Gurugram Corona Update – एक संक्रमित की मौत, ठीक होने वालों की रफ़्तार भी रही तेज़
Gurugram News Network- शहर में कोरोना संक्रमण से रविवार को 1 व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को जिले में कोरोना के 2102 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 3079 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, रविवार को ओमिक्रॉन के 7 नए मामले आए हैं। राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन का कोई केस सक्रिय नहीं है। जिले में ओमिक्रॉन के कुल 88 केस हो गए हैं।
गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 19,135 एक्टिव केस हो गए हैं जिनमें से 18,955 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 180 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है। गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,34,927 हो गई है जिनमें से कुल 2,14,847 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 945 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को गुरुग्राम में 8,547 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 7,365 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,182 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,887 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।
रविवार को गुरुग्राम में 1,619 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 2,682 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। 884 को बूस्टर डोज़ दी गई है। गुरुग्राम में अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 47,22,378 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।