Gurugram – शुक्रवार का कोरोना अपडेट
Gurugram News Network – गुरुग्राम में शुक्रवार को 33 कोरोना के केस आए जबकि 73 कोरोना मरीज़ ठीक हुए । गुरुग्राम बीते 24 घंटों में 3 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई है । अब गुरुग्राम में कुल आंकड़े बढकर 1,80,458 हो गए हैं जिनमें से 1,79,140 मरीज़ ठीक हो चुके हैं ।
गुरुग्राम में अब कुल 452 कोरोना के एक्टिव केस बच गए हैं । जबकि गुरुग्राम में अब तक 866 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है जिनमें से 580 कोरोना मरीज़ गंभीर बिमारी से ग्रसित थे ।
गुरुग्राम में शुक्रवार को 4,243 व्यक्तियों के सैंपल्स लिए गए जिनमें से 3,247 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 996 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए । सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 2,185 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
गुरुग्राम में शुक्रवार को 14,952 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई जबकि 1,551 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई । गुरुग्राम में अब तक 8,33,129 वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है ।
शनिवार को भी गुरुग्राम के 37 सेंटर्स पर 18 से 44 उम्र वालों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी । पिछले तीन दिनों से लगातार गुरुग्राम में 18+ वालों को फ्री वैक्सीन दी जा रही है ।