अपराध

पुलिसकर्मियों पर गाडी चढाने का प्रयास

Gurugram News Network- गांव वजीराबाद के पास नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर एक युवक ने गाडी चढाने का प्रयास किया I इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए I घटना के बाद मौके से फारर हो रहे आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही पकड लिया I

 

 

सेक्टर-53 थाना पुलिस ने एएसआई ज्ञानेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I एएसआई ज्ञानेंद्र ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने गांव वजीराबाद के पास नाकाबंदी की हुई थी I इस दौरान गलत दिशा में एक वर्ना गाडी आ रही थी I इस गाडी को रुकवाने के लिए सिपाही ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने गाडी को पुलिसकर्मियों पर चढाने का प्रयास किया I

 

 

पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड आगे कर गाडी को रुकवा लिया I गाडी रुकते ही पुलिसकर्मियों ने गाडी में मौजूद युवक से पूछताछ की, जिनकी पहचान गांव कन्हई निवासी अनिकेत के रूप में हुई I आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker