Gurugram News Network

अपराध

अमेजन व एप्पल कस्टमर स्पोर्ट के नाम यूएसए नागरिकों से ठगी

Gurugram News Network- अमेजन व एप्पल कस्टमर स्पोर्ट के नाम पर यूएसए के नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी काॅल सेंटर का गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड किया है I कस्टमर स्पोर्ट के नाम पर यह कंप्यूटर व लैपटाॅप को हैक कर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे 50 से 500 डाॅलर गिफ्ट कार्ड के रूप में लेते थे I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

इंस्पेक्टर आजाद ने सोहना रोड स्पेज आईटैक पार्क में सूचना के आधार पर टीम के साथ छापामारी की I यहां करीब 8 लोग फोन पर बात कर रहे थे I मौके पर मिले टयूलिप काॅलोनी सहारनपुर निवासी पारस बजाज, हिसार निवासी रविंद्र कुमार से पूछताछ की गई जो कोई रिकाॅर्ड पेश नहीं कर पाए I पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह लोग अप्रैल 2021 से काॅल सेंटर चलाते हैं और दोनों ही पार्टनर हैं I यह यूएसए के नागरिकों को अमेजन व एप्पल के कस्टमर स्पोर्ट के नाम पर डाॅलर ठगते हैं I

 

 

यहां नौकरी पर रखे लोगों को इस ठगी के बारे में नहीं बताया गया है I फोन करने के लिए एक्स लाइट कंपनी का डायलर लिया हुआ है I टोल फ्री नंबर पर आने वाली काॅल को वह दीपक नामक वैंडर से 500 रुपए प्रति काॅल के हिसाब से खरीदते थे I फोन करने वाले लोगों से यह स्क्रीन पर एक्सेस लेकर हैक कर लेते थे और गूगल पे, ई-बे से गिफ्ट वाउचर खरीदकर उन्हे रिडीम करा लेते थे I पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker