Gurugram Corona Update – शनिवार का कोरोना बुलेटिन जारी
Gurugram News Network – गुरुग्राम में कोरोना के आंकड़ों में तो कमी आ रही है लेकिन मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है । शनिवार को भी गुरुग्राम में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है ।
शनिवार को गुरुग्राम में कोरोना के कुल 368 केस पॉजिटिव आए जबकि 422 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं । गुरुग्राम में एक्टिव मरीजो की संख्या 2,172 हो गई है जिनमें से मात्र 36 कोरोना मरीज़ ही अस्पताल में भर्ती है जबकि 2,136 कोरोना मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं । आज भी गुरुग्राम में कोरोना के एक मरीज़ की मौत हुई है, गुरुग्राम में अब तक कुल 984 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है ।
अब गुरुग्राम में कोरोना का आंकड़ा बढकर 2,55,600 हो गया है जिनमें से 2,52,444 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । शनिवार को गुरुग्राम में 5,740 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए जिनमें से 4,263 लोगों के RT-PCR जबकि 1,477 लोगों के रैपिड एंटिजन टेस्ट किए गए । सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम मे 2,638 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
गुरुग्राम में शनिवार को 943 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई जबकि 5,778 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली वहीं 879 लोगों ने बूस्टर डोज़ ली । गुरुग्राम में अब तक 48,79,190 वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी है ।