Gurugram Corona Update – 300 से भी कम हुई कोरोना की रफ़्तार, एक की मौत
Gurugram News Network- कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ३०० से भी कम हो गई है। बावजूद इसके भी 1 मरीज़ की मौत हो गई। राहत यह कि आज ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया। रविवार को जिले में कोरोना के 297 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 348 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, जिले में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 110 हो गई है। हालांकि जिले में ओमिक्रॉन का कोई सक्रिय केस नहीं है।
गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 2,120 एक्टिव केस हो गए हैं जिनमें से 2,087 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 33 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है। गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,55,897 हो गई है जिनमें से कुल 2,52,792 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 985 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को गुरुग्राम में 5,004 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 3,011 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,993 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,769 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।
रविवार को गुरुग्राम में 594 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 2,540 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। 565 को बूस्टर डोज़ दी गई है। गुरुग्राम में अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 48,82,788 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।