अतिक्रमण हटाने गई MCG की टीम का सेक्टर-56 में हुआ विरोध
Gurugram News Network- शनिवार को नगर निगम अधिकारियों ने जोन-3 एरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सेक्टर-56 मार्केट में अतिक्रमण हटाओ टीम का विरोध किया गया जिसके कारण करीब 20 मिनट तक कार्रवाई को रोकना पड़ा। पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध कर रहे लोगों को हटाकर कार्रवाई दोबारा शुरू की गई।
शनिवार को जोन-3 के एसडीओ वसीम अकरम, जेई सचिन शर्मा, सुपरवाइजर बजरंग शर्मा, राजेश सलूजा व उनकी टीम ने अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई सुबह करीब पौने 10 बजे शुरू की। टीम ने सेक्टर-54, गोल्फ कोर्स रोड, एआईटी चौक व सेक्टर-56 हूडा मार्केट में अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हटाया।
अधिकारियों ने बताया कि जब टीम सेक्टर-56 हुडा मार्केट में कार्रवाई कर रही तो स्थानीय दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान सामने आया कि स्थानीय दुकानदारों ने अपनी ही दुकान के बाहर पटरी लगाने के लिए तीन से चार दुकानदारों को किराए पर जगह दी हुई है। प्रत्येक दुकानदारों को इन अतिक्रमणकारियों से प्रतिमाह एक से डेढ़ लाख रुपए की आय हो रही है।
इस पर टीम ने यहां अतिक्रमण हटाते हुए दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। इस पर दुकानदार भड़क गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे, लेकिन अधिकारियों ने पुलिस की मदद से लोगों को पीछे हटाया और कार्रवाई को जारी रखा। यह कार्रवाई दोपहर करीब साढे 12 बजे तक चली।