Gurugram: ब्रिटिश साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी का कैंपस गुरुग्राम के सेक्टर-59 में खुलेगा,मुख्यमंत्री आज करेंगे शुभारंभ
बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यूनिवर्सिटी के कैंपस का शुभारंभ करेंगे। साउथैम्प्टन भारत में खुलने वाला तीसरा विदेशी कैंपस होगा

Gurugram News Network – Britain की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब भारत में रहकर ही Britain की यूनिवर्सिटी से पढ़ना संभव हो सकेगा। ब्रिटेन की मशहूर साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी (Southampton University) का कैंपस गुरुग्राम के सेक्टर-59 में खुलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यूनिवर्सिटी के कैंपस का शुभारंभ करेंगे। साउथैम्प्टन भारत में खुलने वाला तीसरा विदेशी कैंपस होगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेकिन (Deakin University) और वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी (University of Wollongong) अपना कैंपस यहां खोल चुके हैं। ब्रिटेन की Southampton यूनिवर्सिटी में जुलाई 2025 से पढ़ाई शुरू हो शुरू हो जाएगी। यहां पर स्टूडेंट बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटिंग, लॉ, इंजीनियरिंग समेत कई स्ट्रीम के कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे।

डीसी गुरुग्राम ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश को शिक्षा का वैश्विक हब बनाने की दिशा में प्रयास निरंतर जारी है। इन्हीं प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री बुधवार को गुरुग्राम में सेक्टर 59 में इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के पूर्ण परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह पहला अवसर है जब यूजीसी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय को भारत में एक पूर्ण परिसर स्थापित करने के लिए मान्यता प्रदान की गई है।










