Gurugram Accident : मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया प्लग, 19 साल के जवान बेटे को लील गया करंट
जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, "परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले में कोई भी संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।

Gurugram Accident : बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए एडाप्टर बिजली बोर्ड में लगाते समय 19 वर्षीय युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक युवक की पहचान अमन कुमार (19) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पीखी गांव का रहने वाला था। अमन अपने मामा जीशन के पास गुरुग्राम के सेक्टर-23 में स्थित एक पेड़-पौधों की नर्सरी में आया हुआ था।

बुधवार की रात जब अमन नर्सरी में बने कमरे में अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग एडाप्टर को बिजली के प्लग में लगा रहा था, तभी कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट हुआ और उसे ज़ोरदार करंट लगा। करंट लगते ही अमन बेहोश होकर नीचे गिर गया।
जब अमन के मामा जीशन कमरे के अंदर पहुंचे, तो उन्होंने अमन को फर्श पर बेसुध पड़ा देखा। आनन-फानन में अमन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, “परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले में कोई भी संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। यह एक दुखद हादसा प्रतीत होता है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।











