Gurugram: 17 हाईटेंशन तारों को निगम ने बदलने की बनाई योजना


Gurugram News Network – दक्षिण हरियाण बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने घरों के पास से निकल रही 17 हाईटेंशन लाइन को  बदलने की योजना तैयार की है। 11केवीए क्षमता की इन लाइन के कारण हादसा होने का डर बना रहता है।  हाईटेंशन लाइन एक फीट तो कहीं पर तीन फीट दूर से निकल रही हैं। इन तारों के बदलने पर  45 लाख रुपये का खर्चा आएगा। आने-वाले चार महीनों में  तारों को बदला जाएगा।  n

 अवैध रूप से कई कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। कुछ कॉलोनियां ऐसी हैं, जो डीएचबीवीएन की हाईटेंशन केबल के नीचे या साथ-साथ से गुजर रही है। डीएचबीवीएन ने ऐसी 17 खतरनाक केबल की पहचान की हैं, जिनकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है। इन हाईटेंशन लाइन को या तो घरों से दूर किया जाएगा या दूसरे मार्ग से इसे निकाला जाएगा। अगले महीने में इस योजना के तहत काम शुरू हो जाएगा।

nn

गांव जौरासी में सरकारी और निजी स्कूल,लाखूवास गांव में घरों से सटकर तार निकल रही है। मैदावास, गांव मोहम्मदपुर, गांव झामूवास में शेर सिंह चौक से लेकर शिव मंदिर तक, राठीवास फीडर के गांव कलवाड़ी, गांव फतेहपुर में शिव मंदिर से लेकर जोहड़ तक, गांव शेखपुर, सोहना शहर, धुलावट गांव की तीन गलियों में, गांव रायपुर, बवाला, आदर्श नगर और सुशील नगर, चमनपुरा, बावला में चीलावाली गांव की तरफ घरों से सटकर 11केवीए क्षमता की हाईटेंशन लाइन निकल रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!