Signature Global Builder साइट पर बड़ी लापरवाही: मजदूर की गर्दन के आर-पार हुआ सरिया

गुरुग्राम के सेक्टर-71 में दर्दनाक हादसा; Signature Global Builder के सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर उठे सवाल ?

Signature Global Builder : गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित ‘सिग्नेचर ग्लोबल’ की निर्माणाधीन साइट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण एक बेहद खौफनाक हादसा सामने आया है। यहां काम करते समय एक 34 वर्षीय मजदूर ऊंचाई से गिर गया और नीचे रखे लोहे के सरिए उसकी गर्दन के आर-पार हो गए। इस घटना ने एक बार फिर नामी बिल्डरों की साइट पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले दावों की पोल खोल दी है।

 

पैर फिसलते ही काल बना नीचे रखा सरिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला मनीष कुमार (34) Signature Global Builder पर मजदूरी करता है। 25 जनवरी की शाम करीब 4:30 बजे, मनीष काफी ऊंचाई पर काम कर रहा था। काम के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे आ गिरा। बदकिस्मती से जहां वह गिरा, वहां खुले में लोहे के नुकीले सरिए रखे हुए थे। गिरने का वेग इतना तेज था कि एक सरिया उसकी गर्दन को चीरता हुआ दूसरी तरफ से बाहर निकल गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत उसे संभाला और आनन-फानन में आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, मजदूर की हालत फिलहाल बेहद नाजुक बनी हुई है।

Signature Global Builder की निर्माणाधीन साइट्स पर बढ़ती लापरवाही और ‘मौत’ का खेल

गुरुग्राम में ऊंची इमारतों को खड़ा करने की होड़ में बिल्डर अक्सर मजदूरों की सुरक्षा को ताक पर रख देते हैं। सिग्नेचर ग्लोबल जैसी बड़ी साइट पर सुरक्षा नेट (Safety Net) और मजदूरों के लिए हार्नेस बेल्ट की अनुपलब्धता इस हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है। नियमानुसार, किसी भी निर्माणाधीन साइट पर खुले सरियों को कैप (Cap) लगाकर रखना चाहिए और ऊंचाई पर काम करने वालों के लिए सुरक्षा घेरा अनिवार्य है। लेकिन यहां न तो कोई सुरक्षा जाल था और न ही सरियों को ढका गया था, जिसके चलते यह भयावह स्थिति पैदा हुई। यह लापरवाही केवल एक चूक नहीं, बल्कि सीधे तौर पर मजदूरों की जान से खिलवाड़ है।

पुलिस का बयान: बिल्डर की भूमिका की होगी जांच

इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या साइट पर सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा: “हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस इस मामले में बिल्डर और ठेकेदार के द्वारा बरती गई सुरक्षा संबंधी लापरवाही की गहनता से जांच कर रही है। यदि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल पुलिस पीड़ित के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके। वहीं, अन्य मजदूरों में इस हादसे के बाद से गहरा रोष और डर का माहौल है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!