अपराध

पोती ने दादा-दादी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

Gurugram News Network- राज नगर में घर में घुसकर पोती ने अपने साथी के साथ मिलकर दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया I घटना के दौरान हुए शोर के बाद जब लोग एकत्र हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए I आरोपियों ने बुजुर्ग को रेप के झूठे केस में भी फंसाने की धमकी दी I शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

राज नगर निवासी जगदीश यादव ने बताया कि शनिवार रात को वह घर पर थे I इस दौरान उनकी पोती गोमती एक नकाबपोश युवक को लेकर उनके घर आई और उन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया I इसमें उन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई I शोर सुनकर जगदीश की पत्नी बिर्मा देवी भी आ गई जिस पर भी गोमती व उसके साथी ने उन पर हमला किया I शोर सुनकर जगदीश के मकान में किराए पर रहने वाले प्रेम नेगी व अभिषेक समेत अन्य लोग मौके पर आ गए जिन्होंने उन्हें बचाया I इस पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने के साथ ही जगदीश को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी I पुलिस मामले की जांच कर रही है I

रूट पर चलने के विवाद में ऑटो चालक से मारपीट
झाडसा निवासी नवीन ठाकराण ने बताया कि वह ऑटो चलाते हैं I 21 जुलाई की रात को वह हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सवारी लेकर सेक्टर-66 के लिए चला था I जब वह सेक्टर-66 सेंट विरियर्स स्कूल के पास पहुंचा तो बादशाहपुर से सेक्टर-56 की तरफ चलने वाले ऑटो चालकों ने उन्हें रुकवा लिया I आरोप है कि उसके ऑटो को क्षति पहुंचाते हुए उसके साथ मारपीट की I पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मारने की धमकी भी दी I वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए I घायल को लोगों ने सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल भेज दिया I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker