Gurugram News Network

अपराध

LLB में एडमिशन के नाम पर ठगे 45 हजार रुपए

Gurugram News Network- LLB में एडमिशन दिलाने के नाम पर 45 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है I आरोपी ने पीडित को राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने के नाम पर रुपए लिए I सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी I

सेक्टर-14 निवासी कंवल सिंह यादव ने बताया कि 16 मार्च 2020 को वह कल्याणी एसोसिएटस के कार्यालय में गया I यहां वह कल्याणी साचन से बात करते हुए LLB करने की इच्छा जताई I इस दौरान कार्यालय में पहले से मौजूद सेक्टर-4 निवासी अरविंद वर्मा ने राजस्थान में अपनी यूनिवर्सिटी होने की बात कही I इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने के साथ ही उनकी सहूलियत के अनुसार पहले वर्ष के एग्जाम कराने की बात कही I अरविंद ने एडमिशन फीस व दस्तावेज पूरे करने के नामपर 45 हजार रुपए की मांग की I 17 मार्च 2020 को उन्होंने 45 हजार रुपए कल्याणी साचन के जरिए दे दिए I


आरोप है कि रुपए लेने के बाद से अरविंद ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया I कई बार पूछने के बाद उसने यूनिवर्सिटी का नाम बताया I एग्जाम समय पर न होने का कारण पूछने पर आरोपी ने सभी छात्रों को कोविड के कारण दूसरे वर्ष में प्रमोट किए जाने की बात कही I अरविंद की बातों से कंवल सिंह को शक हुआ तो उसने यूनिवर्सिटी जाकर जांच करने की बात कही I इस पर आरोपी द्वारा की गई ठगी का खुलासा हुआ I कंवल सिंह ने इसकी शिकायत सेक्टर-14 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker