Gurugram News Network

कोरोना वायरस

मंगलवार को 24 केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज़

Gurugram News Network- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के तहत मंगलवार को जिला में कॉवेक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए 05 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वही, स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली डोज़ लगवा सकते है। मंगलवार को कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लिए 19 केंद्र आरक्षित किए गए है।

वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम पी सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, चोमा, मानेसर, सामुदायिक केंद्र बादशाहपुर सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। इन सभी 05 केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन के 200 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।

 

कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लगवाने के इच्छुक नागरिक निम्नलिखित केन्द्रों सरकारी स्कूल -पलड़ा, बहरामपुर, नागरिक अस्पताल – सोहना,पटौदी व सेक्टर 10, कम्युनिटी सेंटर – भोंडसी, सेक्टर 7 एक्सटेंशन व फाजिलपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – खांडसा, वजीराबाद व नाहरपुर रूपा, पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31, सीएचसी घंगोला, डेरेवाल भवन प्रताप नगर, कोविड केयर सेंटर भोड़ाकला, आंगनवाड़ी खेड़ा खुरमपुर, क्लब हाउस इंडिया बुल्स सोसायटी सेक्टर 103, एसजीटी कॉलेज पर जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है।ऊपरोक्त प्रत्येक केंद्र पर संबंधित वैक्सीन के 100 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।

वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 70 स्लॉट निर्धारित किए गए है
जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100 स्लॉट उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker