Hindon Airport के यात्रियों के लिए खुशखबरी: कैब के महंगे खर्च से मिलेगी राहत, जनवरी से शुरू होगी सीधी बस सेवा

सिटी ट्रांसपोर्ट के अनुसार, विभाग के पास उपलब्ध 50 ई-बसें इस सेवा का हिस्सा बनेंगी। वर्तमान में जो बसें तकनीकी कारणों या चार्जिंग पॉइंट की कमी से खड़ी थीं, उन्हें युद्धस्तर पर ठीक कराया जा रहा है।

Hindon Airport : नए साल में हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए सफर अब और भी आसान और सस्ता होने जा रहा है। लंबे समय से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी झेल रहे इस एयरपोर्ट को अब सीधे सिटी बस सेवा से जोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जनवरी 2025 से शुरू होने वाली इस सेवा से गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के लगभग 50 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

ट्रैफिक की टेंशन होगी खत्म, पॉकेट पर पड़ेगा कम बोझ

वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए यात्रियों को मुख्य रूप से निजी कैब, ऑटो या ई-रिक्शा पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें भारी-भरकम राशि चुकानी पड़ती है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) ने मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला है। अब यात्री मधुबन बापूधाम और वेव सिटी जैसे प्रमुख इलाकों से सीधे एयरपोर्ट तक बस ले सकेंगे।

ये होंगे नए बस रूट:

प्रशासन ने दो मुख्य रूटों को अंतिम रूप दिया है:

रूट नंबर 1: मधुबन बापूधाम से शुरू होकर हापुड़ चुंगी, पुराना बस अड्डा, ठाकुरद्वारा, नया बस अड्डा, हिंडन रिवर, मोहन नगर और पसौंडा होते हुए सीधे हिंडन सिविल टर्मिनल तक।

रूट नंबर 2: वेव सिटी से दिलशाद गार्डन (दिल्ली बॉर्डर) के बीच संचालित होगा, जिससे दिल्ली से आने वाले यात्रियों को भी कनेक्टिविटी मिलेगी।

इसके अतिरिक्त, परिवहन निगम मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, अलीगढ़ और कासगंज जैसे शहरों के लिए भी सात विशेष रूटों पर बसें उतारने की योजना बना रहा है।

चार्जिंग पॉइंट और मेंटेनेंस पर काम तेज

सिटी ट्रांसपोर्ट के अनुसार, विभाग के पास उपलब्ध 50 ई-बसें इस सेवा का हिस्सा बनेंगी। वर्तमान में जो बसें तकनीकी कारणों या चार्जिंग पॉइंट की कमी से खड़ी थीं, उन्हें युद्धस्तर पर ठीक कराया जा रहा है। साहिबाबाद डिपो पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है ताकि जनवरी से संचालन में कोई बाधा न आए।

यात्रियों को क्या होगा फायदा?

शहरवासियों का कहना है कि यह कदम न केवल यात्रियों के लिए राहत भरा है, बल्कि इससे हिंडन एयरपोर्ट की लोकप्रियता और उपयोगिता में भी इजाफा होगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!