Gurugram: पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच कॉलोनियों में ही होगा कूड़ा निस्तारण, निगम ने शुरू की योजना
निगम ने गांव नाथुपुर और सनसिटी कॉलोनी को चिन्हित कर लिया है। तीन अन्य कॉलोनियों को चिन्हित करने का काम निगम ने शुरू कर दिया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की योजना के अनुसार इन पांच कॉलोनियों में पांच हजार मकान होना भी जरुरी है। इन पांच कॉलोनियों में निगम द्वारा सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा।

Gurugram News Network – दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी अब इंदौर की तर्ज पर निगम शहर की पांच कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी बनाएगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव एंव आयुक्त ने इसको लेकर निगम अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
निगम ने गांव नाथुपुर और सनसिटी कॉलोनी को चिन्हित कर लिया है। तीन अन्य कॉलोनियों को चिन्हित करने का काम निगम ने शुरू कर दिया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की योजना के अनुसार इन पांच कॉलोनियों में पांच हजार मकान होना भी जरुरी है। इन पांच कॉलोनियों में निगम द्वारा सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा।

घरों से सौ फीसदी घरों से कूड़ा एकत्रित करना होगा। सूखे कूड़े को लैंडफिल साइट पर तो गीले कूड़े से खाद बनाने की योजना पर काम करना होगा। इन कॉलोनियों में कूड़े की एक भी शिकायत लंबित नहीं होनी चाहिए। बता दें कि इंदौर शहर सफाई के मामले में देश के नंबर एक पर है।
तर्ज पर अब निगम ने भी पांच कॉलोनियों से इसकी शुरूआत की है। ताकि धीरे-धीरे करके इंदौर की तर्ज पर जीरो वेस्ट शहर बनाया जा सके। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव एंव आयुक्त ने नगर निगम गुरुग्राम और फरीदाबाद के अधिकारियों को इस योजना को लेकर सख्त हिदायत दी है।

नगर निगम गुरुग्राम ने गांव नाथुपुर और सनसिटी कॉलोनी में जीरो वेस्ट कॉलोनी के तहत काम शुरू कर दिया है। यहां निजी संस्था का भी निगम द्वारा सहयोग लिया जा रहा है। गांव नाथुपुर में निजी संस्था ने दो ट्रैक्टर और ट्रॉली दिए हैं। इसको लेकर यहां निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने लोगों को जागरुक करने के भी निर्देश दिए हैं। सनसिटी कॉलोनी में आरडब्ल्यूए द्वारा अपने स्तर पर ही कूड़े का सौ फीसदी निस्तारण किया जा रहा है। यहां आरडब्ल्यूए द्वारा अन्य सोसायटी से आने वाले कूड़े को भी अपने स्तर पर निस्तारित कर रहे हैं।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग से मिले निर्देश के बाद निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त गांव नाथुपुर का निरीक्षण किया। अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने नाथूपुर गांव का दौरा कर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, जनसुविधाएं और नागरिकों की समस्याओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गांव के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था को देखा और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

विशेष रूप से कूड़ा प्रबंधन, जल निकासी और स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और जन सहयोग से स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जीरो वेस्ट योजना के तहत गांव में कूड़े को लेकर किसी भी प्रकार कोई भी शिकायत नहीं रहनी चाहिए।










