शुक्रवार को गुरुग्राम में कोरोना के आंकड़ें
Gurugram News Network – गुरुग्राम में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता ही जा रहा है रोजाना नए कोरोना मामलों से ज्यादा कोरोना मरीज़ ठीक होते जा रहे हैं । शुक्रवार को भी गुरुग्राम में ठीक होने वालों की संख्या नए केस से ज्यादा रही ।
शुक्रवार को गुरुग्राम में 3,532 कोरोना मरीज़ ठीक हुए जबकि पिछले 24 घंटों में 2,144 नए कोरोना के मामले आए । एक दिन में गुरुग्राम में 15 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई ।
अब गुरुग्राम में कुल मामले बढकर 1,68,960 हो गई है जबकि कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,39,358 हो गई है । गुरुग्राम में शुक्रवार तक कुल एक्टिव केसों की संख्या 28,949 है जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढकर 653 हो गया है ।
गुरुग्राम में शुक्रवार को कुल 10,200 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 6,068 व्यक्तियों के RTPCR सैंपल लिए गए जबकि 4,132 व्यक्तियों के एंटीजन सैंपल लिए गए । सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1,372 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है ।
गुरुग्राम में शुक्रवार को 2,313 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई जबकि 3,900 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई । गुरुग्राम में अब तक कुल 5,83,768 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है ।