Gurugram News Network – घर का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे जिम ट्रेनर को कैब ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ने कैब पर संतुलन खो दिया और द्वारका एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरी। घटना इतनी दर्दनाक थी कि इसमें जिम ट्रेनर समेत कैब चालक की मौत हो गई।
बजघेड़ा थाना प्रभारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि वीरवार शाम को हुई घटना के बाद शवो को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया था। शुक्रवार को दोनो शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
सूरत नगर फेज-1 निवासी नितेश चौधरी ने बताया कि उनका बड़ा भाई मनीष (24) जिम ट्रेनर था। वीरवार शाम को मनीष घर का जरूरी सामान लेने बाइक से निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस वे के जरिए पालम विहार गया था।
शाम को उनके पड़ोस में रहने वाले सूरज ने उन्हें सूचना दी कि द्वारका एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 65 के सामने एक कैब ने मनीष की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कैब पास ही गड्ढे में पलट गई। घटना के कारण आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालक रुक गए और घायलों की सहायता करने लगे, लेकिन मनीष व कैब चालक ने दम तोड़ दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि कैब चालक की पहचान निहाल कॉलोनी निवासी शिव कुमार के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक कैब को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आ रहा था। रफ्तार तेज होने के कारण चालक कैब पर अपना नियंत्रण खो बैठा ओर बाइक को टक्कर मारते हुए कई पलटियां खाते हुए गड्ढे में जा गिरी। अधिक चोटे लगने के कारण कैब चालक ओर बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही घटना की असलियत सामने आएगी।