Gurugram News Network – स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामजी लाल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी का आज 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । गांव ताजनगर में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
श्रीमती कमला देवी की अंत्येष्टि में फरुखनगर के तहसीलदार जगदीश बिश्नोई ने पार्थिव शरीर पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि दी । अंतिम संस्कार से पूर्व हरियाणा पुलिस की तरफ से थाना के एडिशनल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह की अगुवाई में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया । इस दौरान पुलिस प्रशासन की सलामी देने के बाद क्रिमिनेशन सम्मान निधि की राशि भी परिजनों को दी गयी ।
इसके उपरान्त स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की तरफ से समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल, लेख राज सिंह राघव व रोशन लाल व कैप्टन के सी यादव, सरपंच योगेश सिंह, ब्लॉक समिति की उपाध्यक्ष सुनीता यादव, सरपंच शिवराज सिंह , महेश पार्षद , गणेश , सतवीर ,अजीत सहित अन्य गणमान्य ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ा कर कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।