गांवदेशशहरहरियाणा

CRPF की महिला बाइकर्स पहुंची कारदपुर, 100 Women Bikers करेंगी दस हज़ार KM का सफर तय

Gurugram News Network – शिलॉंग और जम्मू से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और  राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर निकली 100 महिला बाइकर्स का आज कादरपुर सीआरपीएफ सैंटर के स्टेडियम परिसर में पहुंचने पर भव्य  स्वागत किया गया । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ये यशस्विनी बाइकर्स 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के साबरमती किनारे एकतानगर पहुंचकर दिवगंत लौहपुरूष को नमन करेंगी ।

सीआरपीएफ ग्रुप सैंटर में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सोहना हलका के विधायक संजय सिंह ने महिला बाइकर्स का अभिनंदन किया और उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं । विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में सदा महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ावा दिया है ।

आजादी के अमृत महोत्सव की इस बेला में ये महिलाएं हमारे देशवासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए आज  यहां आई हैं । सीआरपीएफ के डीआईजी दिलीप सिंह अंबेश ने दोनों यशस्विनी टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि ये महिला बाइकर्स गुजरात पहुंचने तक करीब दस हजार किलोमीटर का सफर तय  करेंगी । ये तीनों टीमें तीन अक्तूबर, 2023 को देश के तीन भूभाग जम्मू, शिलांग और कन्याकुमारी से एकता नगर के लिए  रवाना हुई हैं । कादरपुर से इंडिया गेट होते हुए ये अब गुजरात की ओर जाएंगी ।

इसके अलावा महिला खिलाड़ी सृष्टि, अदिति कुमारी, दृष्टि, गीता यादव, प्रिया यादव, रितु यादव, लाइफ अदलखा व ध्रवी को सीआरपीएफ की ओर से सम्मानित किया गया। सभी सीआरपीएफ अधिकारियों ने महिला बाइकर्स के हौंसले की तारीफ की ।

अंत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाडेंट आशीष कुमार झा ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। समारोह में कलाग्राम की टीम ने मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति और लाडली बिटिया के स्नेह की महक दिखाई दी। इस मौके पर सहायक कमाडेंट पंकज कुमार, उप कमाडेंट अमर कुमार, शिखा गुप्ता सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker