Gurugram News Network – डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर(DTP) इंफोर्समेंट की तरफ से बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के विरूद्ध सीलिंग अभियान जारी रहा। बृहस्पतिवार को DLF फेज 3 में सीलिंग अभियान चलाया। पिछले तीन दिन के सीलिंग अभियान के लिए विभाग की तरफ से करीब 105 व्यावसायिक गतिविधियों के लिए नोटिस जारी किए गए थे जिनमें से 55 गतिविधियां इंफोर्समेंट टीम ने सील कर दी और लगभग 50 गतिविधि लोगों ने सीलिंग के डर से अपने आप ही बंद कर ली।
DTP मनीष यादव के नेतृत्व में चले सीलिंग अभियान में बृहस्पतिवार को DLF फेज 3 में चले सीलिंग अभियान के लिए 35 गतिविधियों को लेकर नोटिस जारी किया गया था जिसमें 27 गतिविधियां सील कर दी गई और 7 गतिविधि मौके पर लोगों ने खुद ही सीलिंग के डर से बंद कर ली। इंफोर्समेंट टीम ने यू-7, 8, 9 तथा 19 में 24 गतिविधियों को सील किया गया। इसके अलावा तीन गतिविधियां एस-27 रोड पर सील की गई। इसमें एक गेस्ट हाउस और दो गेस्ट हाउस में जितने कमरे खाली मिले, उन्हें सील कर दिया गया।
यू-ब्लाक मेें कन्फेक्शनरी, मेडिकल, मोबाइल रिपेयरिंग, जनरल स्टोर, दो कैफे, खाली प्लाटों में चल रही अस्थायी दुकानें इत्यादि गतिविधि चल रही थी। इसके अलावा टीम ने यू-19 रोड पर पसरे अतिक्रमण पर भी पीला पंजा चलाया गया। कार्रवाई के दौरान DTP मनीष यादव के अलावा, एटीपी दिनेश सिंह, जूनियर इंजीनियर आकाश राव, प्रशांत तथा पारस मौजूद रहे।
गुरुग्राम में अब तक 750 मकानों को कारण बताओ नोटिस तथा 600 से अधिक मकान मालिकों को रिस्टोरेशन के आदेश जारी किए जा चुके है। सीलिंग अभियान के तहत अभी तक DLF फेज एक, दो, तीन, चार, सुशांत लोक, दो, तीन, साउथ सिटी दो, वाटिका इंडिया नेक्स्ट, उप्पल साउथएंड कालोनी में टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है।