Gurugram News

Gurugram: विकास कार्यो के लिए निगम अधिकारियों को वार्ड अनुसार सौंपी गई जिम्मेदारी, पूरी लिस्ट देखें

जेई और इंजीनियरिंग के अधिकारियों की ड्यूटी स्पष्ट नहीं होने के कारण काम अटके हुए थे। नए वार्डों में अब सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Gurugram News Network – मिलेनियम सिटी में विकास कार्ये करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम की तरफ से आठ डिवीजन में शहर को बांटा गया है। नए डिवीजन के अनुसार अधिकारियों की ड्यूटी भी वार्ड अनुसार लगा दी गई है। निगम सदन बनने के बाद अब वार्डों में पार्षद भी विकास कार्यों की मांग कर रहे थे

लेकिन फील्ड में जेई और इंजीनियरिंग के अधिकारियों की ड्यूटी स्पष्ट नहीं होने के कारण काम अटके हुए थे। नए वार्डों में अब सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बुधवार को नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों की डिवीजन के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई।

जोन-1 में डिवीजन-एक-ए
वार्ड नंबर-09,10, 16, 17
कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार

डिवीजन-एक बी
वार्ड नंबर-11, 14, 15, 18, 5, 6, 33-34
कार्यकारी अभियंता- अजय पंघाल एसडीओ- प्रेम सिंह, जेई- मुलायम सिंह

डिवीजन-दो बी
वार्ड 7, 8, 28, 29, 30, 32 एसडीओ- वसीम अकरम, जेई- जसविंदर

जोन-तीन, डिवीजन-तीन ए
वार्ड- 01, 02, 03, 04, 12 और 13
कार्यकारी अभियंता- मनोज कुमार

डिवीजन-तीन बी
वार्ड 27 एसडीओ- कृष्ण कुमार, जेई- दीपक यादव
वार्ड 31 जेई- शुभम
वार्ड 35 जेई- देवेंद्र
वार्ड 36 जेई- सुनील कुमारजोन-चार, डिवीजन-चार ए:
वार्ड 19-एक्सईएन अजय पंघाल, एसडीओ- कुलदीप कुमार, जेई- आरिफ खान
वार्ड 20 जेई- संदीप हुड्डा
वार्ड 21- जेई- रितेश
वार्ड 22- जेई- मिलन यादवडिवीजन-चार बी वार्ड 23- एसडीओ पवन, जेई- विनय वर्मा
वार्ड 24- जेई- राबिन
वार्ड 25- जेई- सुमित चौधरी
वार्ड 26- जेई- राकेश कुमार

बिजली शाखा
कार्यकारी अभियंता -सचिन यादव
एसडीओ- आशीष हुड्डा (जोन तीन-चार), एसडीओ- यतेन्द्र सिंह (जोन एक और दो )
जेई- देवेंद्र, महेंद्र, राहुल शर्मा, मोहम्मद आजम

बागवानी विभाग
कार्यकारी अभियंता – अजय पंघाल
एसडीओ- कुलदीप कुमार, नईम हुसैन, पवन
जेई- सुनील कुमार, हिमांशु, गुलशन यादव, मुकेश कुमार, अखलाक

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!